कोरोना संक्रमितों के मामले में इंदौर देश में मुंबई, दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर है। वहीं टॉप 10 अधिक मरीजों की सूची में अब मप्र का दूसरा शहर भोपाल भी इसमें शामिल हो गया है और वह नौवें नंबर पर है। देश के सबसे दस अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या वाले शहर, जिले को देखें तो प्रति दस लाख जनसंख्या पर संक्रमितों का अनुपात कासरगोड (प्रति लाख पर 123 मरीज) के बाद इंदौर का दूसरा स्थान है।, इंदौर शहर मंे प्रति दस लाख पर 97.91 मरीज पॉजिटिव है।
प्रति दस लाख आबादी में मरीजों की दर कासरगोड के बाद इंदौर में सबसे ज्यादा